Coronavirus : राजधानी दिल्ली में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, गार्ड पर FIR, जमात में शामिल होने का शक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दक्षिण दिल्ली इलाके के  डिफेंस कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हैरानी की बात यह है कि तीनों लोगों ने लॉकडाउन का भी पूरा पालन किया था और हर प्रकार की सतर्कता भी बरती थी,बावजूद इसके तीनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 


वहीं, जांच में पता चला है कि इनके यहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड मुस्लिम था और वह मरकज में जमात में शामिल हुआ था। अब अंदाजा लगाया रहा है कि उसी से परिवार के तीनों सदस्यों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ होगा। इस मामले में सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।


डिफेंस कॉलोनी के इस परिवार को शक हुआ, जिसके बाद परिवार मैक्स अस्पताल गया और जांच करवाई तथा 4 अप्रैल को जांच में कोरोना पॉजिटिव आ गया, जिसके बाद ये अस्पताल में भर्ती हो गए। परिवार ने पुलिस के सामने शक जताया और बयान दिया कि हम कभी बाहर नहीं गए और न ही किसी से मिले। हमारा गार्ड सामान लेकर आता और घर में किचन में रख आता था,  उनका यह भी कहना है कि उसके द्वारा लाया गया सामान परिवार एक दिन बाद ही इस्तेमाल करता था।


वहीं, परिवार के सुरक्षा गार्ड  के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शक के आधार पर IPC- 188, 269,270 की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या वह मरकज के संपर्क में आया था या नहीं? फिलहाल उसको भी क्वारंटाइन किया गया है, हालांकि अभी उसकी  कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है।